बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यस्तताओं का किशोर पंवार ने लिया जायजा – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा।
आठ मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

संजय कुंवर, बदरीनाथ

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया।
मंदिर परिसर, दर्शन पंक्ति, धर्मशालाओं-विश्रामगृहों, तप्तकुंड परिसर, श्री बदरीनाथ स्थित बस टर्मिनल का जायजा लिया।
मंदिर समिति ने बताया कि इस दौरान मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने धाम में पहुंचकर बर्फबारी के बाद हुए नुकसान, मंदिर के सौंदर्यीकरण रंगरोगन, मरम्मत,आदि की स्थिति का अवलोकन किया।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार मंदिर कर्मचारियों एवं मजदूरों का अग्रिम दल बदरीनाथ पहुंचकर कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करेगें।
इन दौरान उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में मजदूरों की उपस्थिति को देखते हुए चमोली पुलिस अधीक्षक से फ़ोन पर धाम की सुरक्षा को देखते हुवे शीघ्र थाना बदरीनाथ में स्थापित करने को लेकर वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक यात्रा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य मे धीमी गति को लेकर मुख्य यात्रा सीजन के दौरान में श्रद्धालुओं की असुविधा के मद्देनजर चिंता जताई कहा कि अति शीघ्र मार्ग को दुरस्त किया जाना जरूरी।
श्री बदरीनाथ धाम में मौजूद सुराक्षकर्मीयों से भी मुलाकात की। इस दौरान बीकेटीसी के मंदिर अभियंता गिरीश रावत, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, विकास सनवाल,मंदिर सुरक्षा में तैनात राजदीप सनवाल, दर्शन कोटवाल, दलीप नेगी, दिनेश अनूप उनियाल, राकेश नेगी भी साथ रहे।

Next Post

अर्पित राणा का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान पर हुआ चयन, खुशी की लहर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र अर्पित राणा का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने परिजनों , जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विद्यालय परिवार में खुशी छाई है। उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अर्पित राणा मूल रूप से विकासखण्ड ऊखीमठ […]

You May Like