इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड ने किया पांडुकेश्वर के राहुल मेहता को सम्मानित – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

एक बार फिर रचा पाण्डुकेश्वर के युवा राहुल मेहता ने इतिहास , इंडिया बूक आफ रिकोर्ड ने किया सम्मान ।
गौरतलब है कि विगत वर्ष 2021 के जुलाई माह में राहुल मेहता ने विश्व के दूसरे सबसे ऊँचे सड़क मार्ग माना पास को साईक़ल द्वारा सफलता पूर्वक पूर्ण किया जिससे राहुल मेहता 18399फ़ीट ऊँचे माना पास को साईक़ल से करने वाले पहले व्यक्ति बने जिसके लिए एक बार फिर से इंडिया बूक ओफ़ रिकार्ड्स ने मेडल और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
इससे पहले भी दुर्गम पास गुप्तख़ाल के लिए उन्हें इंडिया बूक आफ रिकार्ड्स ने सम्मानित किया था ।
राहुल मेहता बताते है कि उनका यह सम्मान उनके गाँव और आने वाले युवाओं को समर्पित है जिससे कि युवा प्राकृती के और क़रीब आ सके।

Next Post

विश्व क्षय रोग दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली - पहाड़ रफ्तार

मुख्य चिकित्साअधिकारी डा.एसपी कुडियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विश्व क्षय रोग दिवस invest to end TB save lives थीम के साथ मनाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उमा रावत की अध्यक्षता में नर्सिगं कॉलेज पठियलाधार गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं के द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र में रैली […]

You May Like