जोशीमठ, नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग जॉन में धधकी भीषण आग पर काबू पाने में छूटे अग्निशमन, वन विभाग व पालिका कर्मियों के पसीने
संजय कुंवर जोशीमठ
सीमांत नगर पालिका जोशीमठ के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित नंदादेवी नेशनल पार्क के रिजर्व फारेस्ट एरिया के समीप बने पालिका के कूड़ा डंपिंग ज़ोन में आज देर शाम जबरदस्त आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। कूड़े के डंपिंग जॉन में लगी आग इतनी भयानक रूप लिए है कि इसने आसपास के जंगल में फैलना शुरू कर दिया,
हालांकि फायर ब्रिगेड, पुलिस, वन विभाग, व पालिका कर्मी आग पर काबू पाने के लिए अभी भी चुंगी धार के पास पालिका कूड़ा डंपिंग जॉन में रात में भी युद्ध स्तर पर आग बुझाने में जुट गए फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन हवा तेज चलने से रात में भी आसपास के जंगलों में आग फिर से भड़कने का खतरा बना हुआ है!