एतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक आईएएस अधिकारियों से गुलजार – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

एतिहासिक लॉर्ड कर्जन पर्यटन स्थल पथरोही प्रशिक्षु आईपीएस/आईएएस/IFS अधिकारियों से हुआ गुलजार

संजय कुँवर,जोशीमठ

भारतीय प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षु IAS,IPS,IFS प्रोबेशनरी अधिकारियों को पहाड़ी जलवायु,विषम भौगोलिक परिस्थितियों सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पथारोहण जैसे साहसिक क्रियाकलापों का अनुभव देने के उदेश्य से सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में स्थित देश के बेहतरीन ट्रैकिंग डेस्टिनेशन में एक खुलारा लॉर्ड कर्जंन ट्रैक रूट इन दिनों देश के भविष्य समझे जाने वाले आईएस/आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारियों का पथारोही दलों के सदस्यों से गुलजार हो गया है। दल के सदस्यों को इस खूबसूरत पहाड़ी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन खूब भा रहा है। दल के सदस्य यहाँ भारत माता की जय के नारों के साथ राष्टृ प्रेम दिखाते हुए सामूहिक नेशनल एंथम सोंग ,जन गण मन,गाकर खुलारा बुग्याल की वादियों में देश भक्ति का रस घोल रहे हैं। इस दल के मुख्य प्रशिक्षक माउंटेन गाईड स्नो लाईन एडवेंचर जोशीमठ के सोहन सिंह ने बताया की देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रशिक्षु IAS/IPS/IFS अधिकारियों के अलग-अलग लॉर्ड कर्जन ट्रैक रूट पर एडवेंचर का अनुभव लेने पहुँच रहे हैं।

Next Post

झांपा बखरवाली-2" वीडियो गीत हुआ रिलीज

‘गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन’ के बैनर तले “झांपा बखरवाली-2” वीडियो गीत हुआ रिलीज…. गोपेश्वर। ‘गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन’ के बैनर तले मीना राणा व राकेश पंवार की जुगलबंदी “झांपा बखरवाली-2” वीडियो गीत हुआ रिलीज। वीडियो गीत में डी०पी० गोस्वामी व संजोली सिंह मुख्य किरदार की भूमिका में हैं, जो कि काफी अपने […]

You May Like