गुड न्यूज़ : डुमक, कलगोठ व स्यूंण गांव के साथ ही चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जुड़ेंगे दूरसंचार सुविधा से, कार्य शुरू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

डुमक, कलगोठ व स्यूंण गांव के साथ ही चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जुड़ेंगे दूरसंचार सुविधा से, कार्य शुरू

चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव डुमक व कलगोठ भी अब दूरसंचार सुविधा से जुड़ेंगे। कलगोठ गांव के उड़ानधार में जियो कंपनी द्वारा दूरसंचार टावर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस टावर के निर्माण से आसपास के गांवों के साथ ही चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी दूरसंचार सुविधा का लाभ मिलेगा।
सीमांत चमोली जिले के डुमक व कलगोठ गांव अभी तक दूरसंचार सुविधा से महरूम हैं। इन गांवों तक पहुंचने के लिए 14 किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती है। जियो कंपनी द्वारा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए गांव में टावर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। गांव के सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उड़ानधार में ग्रामीणों द्वारा टावर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस टावर के निर्माण से डुमक, कलगोठ गांवों के अलावा आसपास के गांवों को भी दूरसंचार सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी इस टावर का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यहां के ग्रामीणों को दूरसंचार सुविधा प्राप्त करने के लिए स्यूंण बेमरू या फिर गांव के ऊपरी जंगल में जाना पड़ता था। लंबे समय से ग्रामीण इस क्षेत्र को दूरसंचार सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे थे। अब टावर निर्माण से उनकी मुराद पूरी होने जा रही है।

Next Post

चौदह टेबलों में होगी तीनों विधानसभाओं की मतगणना - पहाड़ रफ्तार

चौदह टेबलों में होगी तीनों विधानसभाओं की मतगणना गोपेश्वर विधानसभा चुनावों की मतगणना को संपादित कराने के लिए पीजी कालेज गोपेश्वर के व्यायाम कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 66 माइक्रो ऑब्जर्वर, 51 मतगणना पर्यवेक्षक […]

You May Like