नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम तेज

Team PahadRaftar

 

नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम तेज

संजय कुंवर

शीतकाल के दौरान हुई भारी बर्फबारी सीमा सड़क संगठन की मुसीबतें बढ़ा रही है। हालांकि नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने के लिए संगठन ने जी जान लगा दी है।

लगातार बर्फबारी के कारण नीति-माणा घाटियों की सड़क बर्फ से पटी है। जिसे खोलने के लिए बीआरओ कड़ी मशक्कत कर रहा है। बीआरओ द्वारा बद्रीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से रड़ांग बैंड तक बर्फ को परी तरह हटाने के बाद इससे आगे एक अन्य ग्लेशियर पॉइंट को साफ करते हुए दूधधारा ग्लेशियर को काटने का काम शुरू कर दिया है। बीआरओ ने दावा किया है कि जल्द ही बदरीनाथ माणा तक हाईवे से बर्फ हटाकर आवाजाही चाल कर दी जाएगी। इस साल भारी बर्फबारी के चलते हाईवे पर 20 से 25 फीट तक हिमखंड टूटकर हाईवे पर आ गए है। बीआरओ पूरी मशीनरी व मैनपावर के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। हिमखंडों को हटाने में बीआरओ को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नीती मलारी हाईवे पर भी भारी भरकम हिमखंडों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने कहा कि जल्द ही दोनों सड़कों को खोल दिया जाएगा।

Next Post

औली में पहली बार आयोजित होगी स्नो सोइंग नेशनल चैंपियनशिप

औली में पहली बार आयोजित होगी स्नो सोइंग नेशनल चैंपियनशिप औली में पहली बार स्नो सोइंग एडं स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगीता का आयोजन स्नो सोई एशोसियशन करेगा। रविवार व सोमवार से स्नो सोई एशोशियशन के द्वारा पहली बार औली में स्नोसोइंग […]

You May Like