मोहन के पिता से जाना प्रशासन ने उनका हालचाल
तहसीलदार चमोली ने बजनी गांव पहुंच कर मोहन के पिता से जाना उनका हालचाल
यूक्रेन से भारतीय छात्रों की घर वापसी की प्रक्रिया जानने के लिए प्रशासन छात्रों की चौखट तक पहुंच रहा है। चमोली के तहसीलदार धीरज सिंह राणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने यूक्रेन से नई दिल्ली पहुंचे मठ झड़ेथा ग्राम पंचायत के बजनी गांव निवासी मोहन सिंह रावत के घर पर जाकर उनके स्वजनों से मोहन सिंह का हालचाल जाना। बताया गया कि वह दिल्ली सकुशल पहुंच चुका है। दिल्ली में ही आवास होने के कारण वह फिलहाल दिल्ली में ही है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों पर प्रशासन की टीम द्वारा यूक्रेन में फंसे चमोली जिले के छात्रों के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही है। जो छात्र भारत वापस लौट चुके हैं या जो घर वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं, उनके स्वजनों से भी प्रशासन के अधिकारी मुलाकात कर रहे हैं। चमोली के तहसीलदार धीरज सिहं राणा व पटवारी कौड़िया महावीर सिंह नेगी ने यूक्रेन से दिल्ली लौटे होटेलियर मोहन सिंह रावत के घर बजनी गांव जाकर उनके पिता धूम सिंह रावत ने मोहन सिंह के बारे में जानकारियां हासिल की। इन अधिकारियों ने बताया कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सरकार द्वारा यूक्रेन से छात्रों व अन्य व्यक्तियों की घर वापसी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकतर व्यक्ति अभी तक वापस भारत पहुंच चुके हैं। मठ झड़ेथा के ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि मोहन सिंह रावत पहले से दिल्ली में ही रहते हैं। यूक्रेन से वापसी के बाद वह दिल्ली में ही हैं।