मतगणना कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मतगणना कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन

विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैनात मतगणना कर्मचारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 287 मतगणना कर्मचारियाें का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। जिसमें 171 ईवीएम मतगणना कर्मचारी व 116 पोस्टल बैलेट मतगणना कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कर्मचारियों को समयबद्ध तरीक से मतगणना करने को कहा। गौरतलब है कि जिले की तीनों विधानसभाओं बदरीनाथ, कर्णप्रायग व थराली की मतगणना 10 मार्च को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर गोपेश्वर में कराई जाएगी। कर्मचारियों के रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उपजिलाधिकारी हेमंत वर्मा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएस रावत उपस्थित थे।

Next Post

अपणि सरकार ई पोर्टल पर भी नहीं बन पा रहे प्रमाण पत्र - पहाड़ रफ्तार

अपणी सरकार ई पोर्टल पर भी नहीं बन पा रहे प्रमाण पत्र गोपेश्वर सरकार ने ई-डिस्टिक्ट पोर्टल का नाम बदलकर अपणी सरकार तो रख दिया है। मगर पोर्टल पर कई विभाग व कई गांव अपडेट न होने से ऑनलाइन प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रहे हैं। मुख्यतः नगर पंचायत पोखरी मुख्यालय […]

You May Like