अलकापुरी की छात्राओं ने पुलिस से सीखा आत्मरक्षा के गुर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं मेंआत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के लिए दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण। साथ ही महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में “एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ ” यानि “आपका औऱ पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर महिला हेल्पलाइन द्वारा आज बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों ऊषा राणा व नंदी द्वारा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करने आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे छात्राएं मुसीबत के समय खुद का बचाव कर सकें। उनके साथ कोई भी व्यक्ति व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें। इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को महिला हेल्पलाइन गौरा शक्ति एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल 112 बारे में जानकारी दी गयी एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।

Next Post

मोटर मार्ग पर जगह - जगह बने गड्ढे हादसों को दे रही न्यौता - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ पीएमजीएसवाई विभाग की अनदेखी के कारण कोल्लू बैण्ड – स्वारी ग्वास 8 किमी मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। मोटर मार्ग पर जगह – जगह बने गड्ढे तथा डामरीकरण उखड़ने से मोटर मार्ग पर कभी भी बड़े हादसे को न्यौता मिल सकता है। विभाग द्वारा मोटर मार्ग […]

You May Like