भवन निर्माण के लिए एक दशक में नहीं मिली भूमि, स्वीकृत धनराशि हुई वापस
देवाल विकासखंड के बमोटिया गांव में जूनियर हाइस्कूल भवन निर्माण के लिए एक दशक बाद भी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। एेसे में जूनियर की कक्षाओं का संचालन प्राथमिक विद्यालय में ही संचालित हो रहा है। यहां भी पर्याप्त कक्षा कक्ष न होने के कारण बरामदे में कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।
बमोटिया के ग्रामीण रमेश चंद्र का कहना है कि वर्ष 2013 में जूनियर हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 17.51 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन भूमि उपलब्ध न होने के कारण यह राशि वापस चले गई। अब प्राथमिक के 28 व जूनियर के 24 छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय बमोटिया में ही हो रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा कक्षों की कमी के कारण बरामदे में जूनियर की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। बताया कि बरसात के दौरान तो अधिकतर समय जूनियर की कक्षाएं ठप ही रहती है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी जीडी कुनियाल का कहना है कि जूनियर भवन के भवन निर्माण के लिए भूमि तलाशी जा रही है। भूमि उपलब्ध होने पर विद्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव दुबारा शासन को भेजा जाएगा।