सरस्वती वंन्दना व रंगारंग कार्यक्रम के साथ एसवीएम इंटर कालेज जोशीमठ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
संजय कुँवर जोशीमठ
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ नंदा देवी मंदिर डाडो जोशीमठ में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विशेष अतिथि पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जोशीमठ भगवती प्रसाद कपरुवान, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश डिमरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बीना मंदरवाल एवं प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पवार द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जबकि कार्यक्रम का संचालन छात्र किशन उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 25 स्वयंसेवी नियमित रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं तो वहीं उद्घाटन सत्र में 50 स्वयंसेवी एवं डाडो वार्ड के 100 से अधिक स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कोविड काल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा के के सराहनीय कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू प्रसाद चमोला सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही गई। कार्यक्रम में स्वयंसेवी शिवानी महिपाल, साक्षी बड़वाल, किरण मलेथा की टीम ने सुंदर लोक नृत्य के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गायन के साथ किया गया। उल्लेखनीय हो कि यह शिविर आगामी 24 फरवरी तक चलेगा l