जोशीमठ : केंद्रीय विद्युत सचिव ने किया एनटीपीसी तपोवन का निरीक्षण,श्रमिक स्मारक पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
संजय कुँवर जोशीमठ
केंद्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को जोशीमठ क्षेत्र पहुँच कर तपोवन आपदा में पंचतत्व में विलीन हुए श्रमिकों की याद कर एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ पर स्थित श्रमिक स्मृति स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी। साथ ही दिवंगत श्रमिकों की स्मृति स्मारक पर वृक्षारोपण भी किया गया। श्री आलोक कुमार ने तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का दौरा किया और परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टीबीएम साईट एवं वैराज साईट का निरीक्षण कर बहुमूल्य सुझाव दिये और फरवरी 2021 की आपदा से उत्पन्न स्थिति से उबरने पर एनटीपीसी परिवार का उत्साह वर्धन किया। इस उपलक्ष पर उन्होंने NTPC कर्मचारियों के अथक परिश्रम की सराहना की एवं विश्वास प्रकट किया की परियोजना जल्द ही पूर्ण होगी।इस विजिट के दौरान THDC के अध्यक्ष एंव प्रबन्ध निदेशक श्री आर,के, विश्नोई,NTPC के निदेशक(परियोजना) श्री उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, THDC के निदेशक (वित्त) श्री जे,बोहरा,छेत्रीय कार्यकारी निदेशक(हाइड्रो) श्री विनय कुमार,परियोजना प्रमुख श्री आर ०पी० अहिरवार,महाप्रबंधक परियोजना श्री मुकेश कुमार अग्रवाल,एवम सभी वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक भी उपस्थित थे। सभी ने बारी बारी से श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत श्रमिकों को याद किया।