केएस असवाल गौचर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को एक बार इसकी तथा दूसरी बार उसकी सरकार बनाने की परिपाटी बदलनी होगी।उनका कहना था कि यहां के सर्वांगीण विकास के लिए कम से कम भाजपा की सरकार को 15 साल का समय देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को केंद्र में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।उनका कहना था भाजपा जो कहती उसे करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां देश की सुरक्षा के लिए करिश्माई कार्य किए हैं वहीं जनहित की कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता की मदद करने का कार्य किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उड़ी व पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने सेना की बहादुरी पर सवाल उठाकर बीर जवानों का मनोबल तोड़ने का काम किया है। कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनी विवशता बताते हुए कहा था कि हम 100 पैसा भेजते हैं नीचे 15 पैसे ही पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। आज स्थिति यह है कि केंद्र से 100 रुपए भेजा जाता है जनता तक100 ही रुपए पहुंचते हैं यह डिजिटल इंडिया का कमाल है। कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक ईमानदार छवि वाले व्यक्ति हैं।आलवेदर सड़क,रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों को रेल लाइन सपने जैसी बात थी भाजपा ने इसे साकार कर दिखाया है। रक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा वे कहते कि उत्तराखंड में भाजपा ने केवल तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है उन्होंने कहा हम तीन मुख्यमंत्री बदलें या तीस विकास नहीं रूकना चाहिए,हरीश रावत को हमारे मामले में बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अल्प समय में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद काशी कौरीडोर का भी निर्माण किया जाएगा।इस अवसर कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल ने गौचर इंजीनियरिंग कॉलेज का मुद्दा उठाते हुए कहा भाजपा ने इस महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की तो कांग्रेस ने इसे अन्यत्र ले जाने का काम किया।इस अवसर पर गौचर पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, कर्णप्रयाग की दमयंती रतूड़ी, नंदप्रयाग की हिमानी वैष्णव, थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी, गणेश शाह,समीर मिश्रा, अरुण मैठाणी,मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट , डीपीसी सदस्य अनिल नेगी, नवीन टाकुली, आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।