औली में दूसरे दिन भी हिमाचल की महिलाएं छाई रही, तीनों‌ पदक किए अपने नाम – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : राष्ट्रीय स्की एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के दूसरे दिन वोमेन्स सीनियर स्लालोम रेस में हिमाचल की महिलाएं छाई रही

संजय कुँवर औली उत्तराखंड

उत्तराखंड के औली में आयोजित नेशनल विंटर गेम्स के दूसरे दिन आज अल्पाईंन स्कीइंग सीनियर केटेगिरी में स्लालोम रेस एवेंट हुए, जिसमें सेना रेड टीम और हिमाचल प्रदेश के महिला स्कियरों का दबदबा रहा। इस रेस के पुरुष वर्ग में सेना के टी० नोर्बु को गोल्ड,हिमाचल के योगेश को सिल्वर और सेना के ही सुनील कुमार ने कांस्य पदक झटका। वहीं महिला वर्ग में हिमाचल की झोली में तीनों पदक गए संध्या ठाकुर गोल्ड, आँचल ठाकुर सिल्वर और तनुजा ठाकुर नें ब्रोंज मेडल जीते।

Next Post

औली में अंडर 18 में उत्तराखंड की बेटियों ने मारी बाजी, गोल्ड सहित तीनों पदक डाली झोली में - संजय कुंवर औली

औली: अंडर 18 स्लालोम रेस में उत्तराखंड की महिलाओं ने बाजी मारी,सुहानी को गोल्ड,भारती को सिल्वर और भावना नें ब्रोंज मेडल जीता औली नेशनल विंटर गेम्स के आज दूसरे दिन अल्पाईंन स्कीइंग स्लालोम रेस में उत्तराखंड की U18 केटेगरी महिला स्कियरो के नाम रही,स्लालोम रेस U18 केटेगरी वोमेन्स स्पर्धा में […]

You May Like