यूथ वोटर फेस्टिवल के माध्यम से मतदाओं को किया जागरूक

Team PahadRaftar

जनपद में नए मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से खेल मैदान गोपेश्वर में यूथ वोटर फेस्टिवल का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप स्वीप वरुण चौधरी ने किया। उन्होंने नए मतदाताओं को मतदान की महत्ता तथा वोटर हेल्पलाइन एप्प, सी विजिल एप्प, पीडब्लूडी एप्प, टोल फ्री न0 1950 आदि के बारे में जानकारी दी और प्रतिभागियों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को बधाई दी।

यूथ वोटर फेस्टिबल में युवा मतदाताओं ने वॉलीबाल, फुटबाल, टेबिल टेनिस व दौड का में प्रतिभाग किया और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया । दौड में प्रथम ईशा वर्त्वाल, शालिनी नेगी, नेहा नेगी बालिका वर्ग की 1500 मी, 400 मी व 100 में तथा बालक वर्ग में क्रमश रविन्द्र नेगी, कृष्णा तथा मयंक भण्डारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। टेबिल टेनिस के मिक्स डबल में आदित्य व किरण शाह विनर रहे। वहीं फुटवाल व वालीवाल में मिक्स टीमों ने प्रतिभाग किया।
यूथ वोटर फेस्टिबल में संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी, स्वीप समन्वयक अर्शित गोंदवाल व खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

मुख्य सचिव उत्तराखंड होंगे नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि - संजय कुंवर औली

औली: मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ०एसएससन्धु होंगे नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के मुख्य अथिति संजय कुँवर जोशीमठऔली हिमक्रीड़ा स्थली औली हुई नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार, आयोजन समिति ने की सभी तैयारी पूरी,मुख्य सचिव,उत्तराखण्ड शासन डॉ०एस०एस०सन्धु होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स के मुख्य अथिति, मुख्य सचिव सोमवार को […]

You May Like