औली : नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी हेतु नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप हुई तैयार – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

औली : नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी हेतु नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप हुई तैयार

संजय कुँवर (जोशीमठ) औली

उत्तराखंड के औली की मेजबानी में आगामी 7 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाले नेशनल विंटर गेम्स को महज दो दिन शेष है।पर्यटन विभाग,जिला प्रशासन ITBP सहित स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन उत्तराखंड इन राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है,GMVN के स्नो टैकनीशियनों ने बर्फ से लकदक डेढ़ किलोमीटर लंबी दक्षिण मुखी नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप की फिनिशिंग लाईन तक बाउंड्री बना कर स्नो बीटर से बीट कर विंटर गेम्स के लिए तैयार कर दिया है।तो बाहरी राज्यों के खिलाडियों का औली पहुँचने का सिलसिला शुरु हो गया है,औली पहुँचने वाले16 राज्यों सहित कुल 19 टीमों के एथलीटों और ऑफिशियल के आवास भोजन आदि की व्यवस्था बावत सभी व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है,रविवार तक सभी टीमे औली और जोशीमठ पहुँच जायेंगी।

Next Post

डीएम चमोली ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए सक्षम चमोली अभियान के तहत कलेक्ट्रेट से डेमोक्रेसी बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - पहाड़ रफ्तार

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत एवं सक्षम चमोली अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से डेमोक्रेसी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं व कालेज के वॉलिंटियर घर-घर जाकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 14 फरवरी को मतदान देने के […]

You May Like