भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम ने भी ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुँवर बदरीनाथ

पश्चिमी विक्षोभ के चलते भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।हालांकि इन दिनों शीतकाल के लिए भगवान बदरी विशाल के कपाट बन्द रहते हैं,मंदिर परिसर के चारों और सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवानों का पहरा होता है।ओरेंज अलर्ट के चलते नारायण धाम का मुख्य सिंहद्वार और परिसर बर्फ से पूरी तरह लकदक हो गया है,बदरी पुरी में दूरदूर तक बर्फ का रेगिस्तांन नजर आ रहा है।

Next Post

जोशीमठ: सीमांत में बर्फबारी थमी,बच्चों ने "स्नो मैंन" बनाकर किया एंजॉय

जोशीमठ: सीमांत में बर्फबारी थमी,बच्चों नें “स्नो मैंन” बनाकर किया एंजॉय संजय कुँवर जोशीमठ सूबे के पहाड़ी इलाकों में 36 घंटे की बारिश और बर्फबारी के बाद दोपहर को मौसम खुलने से सीमांत के लोगों ने ली राहत की साँस,आम जन जुटा अपने दैनिक कार्यों में। नगर क्ष्षेत्र के लोग […]

You May Like