पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वाहन चालकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर चुनावों में दौरान अधिग्रहण किए गए वाहन चालकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
टैक्सी चालकों का कहना है कि चुनावों में वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परंतु उन्हें जो किराया दिया जाता है वह बहुत ही न्यून है। इसके अलावा चुनावों के दौरान वाहन चालकों को किसी प्रकार के खाने,रहने की व्यवस्था भी नहीं की जाती है। चालकों को चुनाव के समय राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई। चुनाव कर्मचारियों के भांति बीमा कवर करने, वाहनों की दरों को बढ़ाने, वाहनों को एक जनपद से दूसरे जनपद में न भेजने की मांग की गई है। इस अवसर पर वाहन चालक संघ के संरक्षक कोतवाल सिंह, चंडी प्रसाद बहुगुणा, सुरेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, अर्जुन भंडारी, राय सिंह राणा आदि शामिल थे।

Next Post

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत नहीं लड़ना चाहते चुनाव, लिखा पत्र

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा जहां जोर शोर से तैयारी करने में जुटी है । वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के समय का जिक्र […]

You May Like