गडगू गाँव में मंगलवार को जाख राजा मेले की सभी तैयारियां संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू गाँव से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में मंगलवार को लगने वाले एक दिवसीय जाख राजा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रवासियों व धियाणियों के गडगू गाँव की ओर रुख करने से गाँव में रौनक लौटने शुरू हो गयी है। गडगू गाँव से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य जाख राजा मन्दिर को अनेक प्रजाति के पुष्पों से सुसज्जित किया गया है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने बताया कि मंगलवार को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों द्वारा गडगू गाँव के मध्य विराजमान भगवान मदमहेश्वर व जाख राजा मन्दिर में पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी – देवताओं सहित जाख राजा का आवाहन किया जायेगा तथा जाख राजा की मूर्तियों को डोली में विराजमान कर जाख राजा की डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी जायेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा ने बताया कि ठीक नौ बजे जाख राजा की डोली मुख्य मन्दिर की परिक्रमा कर खेत – खलिहानों में नृत्य कर श्रद्धालुओं को आशीष देगी तथा श्रद्धालुओं द्वारा जाख राजा की डोली को लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जायेगी! प्रधान बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि लगभग 9:30 बजे जाख राजा की डोली अनेक देवी – देवताओं के निशानों , स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों व भक्तों की जयकारों के साथ सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होगी। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष सुदीप राणा ने बताया कि जाख राजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य पहुंचने पर डोली द्वारा सामूहिक भोज का निरीक्षण करने के बाद डोली जाख राजा मन्दिर में विराजमान होगी तथा पुनः तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया जायेगा तथा देर सांय जाख राजा की डोली के गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय जाख राजा मेले का समापन होगा। ग्रामीण लवीश राणा, पूर्व प्रधान सरिता देवी, रणजीत सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद सेमवाल, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट्, गीता देवी, शान्ता राणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एक दिवसीय जाख राजा मेले में सहभागिता का आवाहन आम जनमानस से किया है।

Next Post

राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया पर वीडियो व गाने प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति, नहीं तो होगी कार्रवाई - पहाड़ रफ्तार

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न व पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रथम तल पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) स्थापित किया गया है। जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने कहा कि प्रत्याशी,राजनैतिक दल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व […]

You May Like