पुलिस महानिदेशक ने की बदरीनाथ में बर्फ के बीच ड्यूटी पर डटे पुलिस जवानों की हौसला अफजाई
संजय कुंवर जोशीमठ
श्री बदरीनाथ धाम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद पंछी तक यहां से अन्य इलाकों में चले गए हैं। ऐसे विपरीत मौसम में भी पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। इन जवानों को डयूटी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं है। जवानों की इस मुस्तैदी पर सूबे के पुलिस महानिदेशक आइपीएस अशोक कुमार ने भी उन्हें सलाम कर उनके कार्यों की सराहना की है।
शीतकाल के दौरान बदरीनाथ धाम के कपाट बंद रहते हैं। इस समय यहां भारी बर्फबारी होती है। शीतकाल के दौरान बदरीनाथ धाम व आसपास के इलाकों में बर्फबारी का आलम यह रहता है कि यहां 20 से 30 फीट ऊंची हिमखंड भी बनते हैं। कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए यहां हर साल पुलिस के जवानों की तैनाती की जाती है। हालांकि कपाट बंद होने के दौरान ही इन जवानों के लिए यहां पर्याप्त मात्रा में राशन, दवाइयां सहित अन्य सामग्री रखी जाती है। ताकि शीतकाल के दौरान बर्फबारी के बाद इन्हें दिक्कत न हो। चौबीसों घंटे मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी डयूटी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। इस समय बदरीनाथ धाम में तीन फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बर्फ के बीच ही पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। पुलिस के जवानों की इस मुस्तैदी पर सूबे के पुलिस महानिदेशक आइपीएस अशोक कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर उन्हें सलामी दी है। पुलिस महानिदेशक ने लिखा है कि भारी बर्फबारी के बाद भी श्री बदरीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल अनवरत अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। देश और उसकी जनता के लिए समर्पण की पराकाष्ठा तक हम डटे रहते हैं। डयूटी पर तैनात जवानों को मेरा सलाम।