आचार संहिता : राजनैतिक दलों से जुड़े प्रचार सामग्री होर्डिंग,विज्ञापन हटवाने में जुटी नगर पालिका

Team PahadRaftar

जोशीमठ : राजनैतिक दलों से जुड़े प्रचार सामग्री होर्डिंग,विज्ञापन हटवाने में जुटी नगर पालिका

संजय कुँवर जोशीमठ

विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होते ही सूबे की अंतिम सरहदी सीमांत नगर पालिका जोशीमठ प्रशासन ने युद्ध स्तर पर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों के तिराहों चोराहों सार्वजनिक स्थलों पर से राजनैतिक पार्टियों से जुड़े बैनर-पोस्टर प्रचार कट आउट उतारने शुरू कर दिया है। जोशीमठ नगर क्षेत्र में अधिकांश नेताओं के होर्डिंग पोस्टर उतार दिए गए। अन्य मार्गों पर भी राजनैतिक प्रचार सामग्रियों पोस्टरों को उतारने का काम जारी है। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालिका प्रबन्धन द्वारा स्थानीय प्रसाशन के साथ संयुक्त अभियान छेड़ कर बिना मास्क के कोरोना गाईड लाईन के पालन नही करने वाले लोगों का मुख्य बाजार में चालान भी काटे गए।

Next Post

एक्सक्लूसिव : औली की बर्फीली ढलानों पर सात पर्यटक ले रहे स्की का प्रशिक्षण - संजय कुंवर औली

औली :बर्फ से लकदक बर्फ़ीली ढलानों पर स्थानीय”औली स्कीइंग”कम्पनी के बेसिक स्कीइंग कोर्स शुरू,पहले बैच में 7 ट्रेनी सीख रहे स्की के गुर विंटर स्पोर्ट्स सेंटर औली में हुई अच्छी बर्फबारी से बर्फ़ानी खेलों खास कर स्नो स्कीइंग व स्नो बोर्डिंग के शौकीन पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैैं। […]

You May Like