बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बीच अपने कर्त्तव्य पर अडिग पुलिस के जवान

Team PahadRaftar

श्री बद्रीनाथ धाम में विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पर अडिग उत्तराखण्ड पुलिस के जवान

संजय कुँवर,बदरीनाथ

उत्तराखण्ड में मौसम सीजन में इस बार काफी बर्फबारी हुई है। ऐसे में शीत काल हेतु बन्द बदरीनाथ धाम मन्दिर परिसर सहित पूरी बदरीपुरी करीब तीन फिट बर्फ के आगोश में समाई हुई है। फिर भी भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में नियुक्त उत्तराखंड पुलिस बल द्वारा अनवरत रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।चाहे मन्दिर सुरक्षा की जिम्मेदारी हो या प्रतिदिन की जाने वाली गश्त । श्री बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल द्वारा बिषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच बदरीपुरी में नियमित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

Next Post

बदरीनाथ धाम और औली बर्फबारी से लकदक, पर्यटकों ने जमकर स्नो स्की का उठाया लुत्फ़ - संजय कुंवर औली

मौसम : सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी सूबे की पहाड़ी जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। चमोली जिले के भू-बैकुंठ धाम और जोशीमठ क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियों हाथी,घोड़ी, पालकी,बरमल,नीलगिरि,चिनाप घाटी पेन्का टॉप में देर रात से भारी बर्फबारी हो […]

You May Like