औली में बिना मास्क पहने घूम रहे नौ पर्यटकों को चालान

Team PahadRaftar

औली : सूबे में बढ़ते कोरोना केसों से स्थानीय प्रशासन अलर्ट,बिना मास्क के घूमने पर 9 पर्यटकों का कटा चालान

संजय कुंवर औली

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों से अब पर्यटन स्थलों पर भी प्रशासन कड़ी नजर रखने लगा है। पूरे प्रदेश में 814 नये मामले सामने आये हैं तो चमोली जिले में आज 5 कोरोना केस मिलने से स्थानीय प्रशासन सजग हो गया है। हिमक्रीड़ा स्थली औली में प्रतिदिन आने वाले सैकडों सैलानियों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सरकार की कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने के लिए एसडीएम जोशीमठ के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा औली में पर्यटकों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बिना मास्क पहने पर्यटक स्थलों में घूम रहे पर्यटकों का चालन काट कर उन्हे मास्क भी दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज करीब 9 पर्यटकों का बिना मास्क के दिखने पर पर्यटन स्थली औली में चालान काटा गया। पालिका प्रशासन के सफाई सुपरवाईजर अनिल कुमार ने बताया कि पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थलों भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजारों आदि में बिना मास्क आवाजाही करने पर उक्त चालान की कार्यवाही प्रशासन् के सख्त कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों के आधार पर की जा रही है।

Next Post

सीमांत में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, पालिका ने की अलाव की व्यवस्था - संजय कुंवर जोशीमठ

सीमांत में सर्दी का प्रकोप,नगर क्षेत्र के चौराहों और तिराहों पर पालिका दे रही अलाव का सहारा संजय कुँवर जोशीमठ चमोली जिले के ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में तेज बर्फ़ीली सर्द हवाओं ने जबरदस्त शीतलहर पैदा कर दी है। बात अगर सूबे के […]

You May Like