जिलाधिकारी ने गौचर में किया ई-पुस्तकालय का उद्घाटन

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में लाइफ स्किल डलपमेंट कंसल्टेंसी के माध्यम से 20 लाख की लागत से नव निर्मित ई-पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

 

ई-पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों सहित विभिन्न प्रकार की करीब 4 हजार से अधिक पुस्तकें है।जिलाधिकारी ने कहा कि ई-पुस्तकालय के खुलने से जहां डायट में आने वाले प्रशिक्षणार्थी शिक्षक व शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्थानीयजनों को भी इसका फायदा मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में इस प्रकार की पुस्तकालय और खोलने का भरसक प्रयास किया जाएगा। ताकि ऐसे बच्चे जो पढ़ाई में रुची और आगे बढ़ने की लालसा रखतें है। उन बच्चों के लिए यह पुस्तकालय एक धरोहर के रूप में बेहद उपयोगी साबित होगी। आधुनिक पुस्तकालय में ई-रीडर,ई-पुस्तक,प्रोजेक्टर की सुविधा दी गई है। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शोधकर्ताओं की तैयारी करने वाले बच्चे इसका भरसक लाभ ले सकें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी शिक्षा अधिकारी डी एल टमटा,प्रभारी प्राचार्य एल एस वर्तवाल, लाइफ स्किल डेवलपमेंट कंसल्टेंसी के अवनीश माथुर व वंदना माथुर आदि उपस्थित रहे।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी : अनिल गोयल

लक्ष्मण नेगी रुद्रप्रयाग : भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधान सभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशी चयनप्रक्रिया के तहत संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा आयोजित रायशुमारी बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्भावित दावेदारों के चयन हेतु संगठन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपनी राय दी […]

You May Like