पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने थाने, चौकियों से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र की जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास भी करें।
पुलिस लाईन के सभागार में पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में विगत माह डयूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर
थाराध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर पंवार, उप निरीक्षक अमित नौटियाल व सर्विलांस सेल के अंकित पोखरियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानत किया। गोष्ठी में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से उनके थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना, चौकियों में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं व अपराध आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्षों से कहा कि अपने अधीन आने वाले पुलिसकर्मियों की समस्याओं को समय समय पर सुनें और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। एसपी ने कहा कि पुलिस का कार्य कानून व शांति व्यवस्था को बनाना है। इस कार्य को प्रत्येक पुलिसकर्मी ईमानदारी व लगन से करें। कहा कि थाना प्रभारी थाने में आने वाली जन शिकायतों व समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अधिक से अधिक चैकिंग अभियान चलाने को कहा। कहा कि राजनीतिक रैलियों के दौरान कोविड नियमों का हर हाल में पालन हो। एसपी ने न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारंटियों की गिरफ्तारी, विवेचनाधीन अभियोगों का निराकरण, थाने में जमा माल का निस्तारण करने को भी कहा। पुलिस कप्तान ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी, खनन, जुआ व सट्टा चलाने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, विमल प्रसाद, डीएसपी आपरेशन सुश्री नताशा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।