बर्फबारी के बाद औली नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

बर्फबारी के बाद सफेद बर्फ की चादर ओढ़े हुए है पर्यटन स्थली औली और बदरीनाथ धाम

संजय कुँवर जोशीमठ

चमोली जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग का अलर्ट सच साबित हुआ है। पनार घाटी से लेकर पर्यटन स्थली औली में जहाँ जमकर बर्फ गिरी है।

 

जिसके चलते नेशनल विंटर गेम्स की तैयारियों को बल मिला है,तो स्थानीय स्कीयर भी बर्फबारी के बाद औली नंदादेवी स्लोप में स्की ट्रेनिंग में जुटने लगे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम भी बर्फ के आगोश में है। पिछले 24 घंटो से यहाँ खूब हिमपात हुआ है। जोशीमठ क्षेत्र के सुनील,परसारी,मेरग,तुगासी,करछी गाँव, सुभाई,रिंगी,मोल्टा,पग्नो, डुमक, कलगोठ,पल्ला,किमाणा,सन वेली, थेङ्ग,लामबगड,लोकपाल घाटी में भी अच्छी बर्फ बारी हुई है,जोशीमठ क्षेत्र की नीति माणा घाटी में सफेद बर्फ की चादर पसरी हुई हुई है। हालांकि बर्फबारी के बाद खिली धूप से क्षेत्र का मौसम फिल्हाल खुशग़वार बना हुआ है।

Next Post

पीपलकोटी सेमलडाला मैदान में शुक्रवार को भाजपा का विशाल जन सम्मेलन

उत्तराखंड सरकार के पांच साल पूरे होने पर शुक्रवार को पीपलकोटी सेमलडाला मैदान में विशाल जन सम्मेलन का आयोजन क्या जा रहा है। भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य सरकार के पांच साल पूरे होने पर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने वाले लाभार्थियों का शुक्रवार […]

You May Like