नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं की दी जानकारी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अक्षत् नाट्य संस्था के कलाकारों ने जीता ‘पिटारा’
नाटक के माध्यम से नगरवासियों का दिल

चमोली। अक्षत नाट्य संस्था गोपेश्वर द्वारा आज चमोली जनपद के जोशीमठ ब्लॉक व पीपलकोटी नगर के चौराह पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया।

 

दोनों स्थानों पर वर्तमान सरकार की योजनाओं पर आधारित नाटक ‘पिटारा’ का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना प्राप्त हुई।
पीपलकोटी के स्थानीय निवासी अतुल शाह द्वारा नाटककारों द्वारा मंचित नाटक की और सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम की खूब प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन-जन तक इन योजनाओं को पहुंचाना और लोगों को जागरूक करना वाकई एक अच्छी पहल है।
नाटक ‘पिटारा’ में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाएं, जिनमें घस्यारी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, छात्रवृति उदयमान योजना, अटल आयुष्मान योजना, वात्सल्य योजना, होम स्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि का समावेश कर योजना से लाभान्वित होने के लिए गांवों, कस्बों व नगरों के वासियों को प्रेरित किया गया।
नाटक के मंचन में सम्मिलित कलाकारों में- कुलदीप करासी, उपेंद्र भंडारी, कलावती नेगी, योगिता पंवार, धीरज राणा, शिवांसु कन्याल, आयुष वशिष्ठ, दीपक शर्मा आदि अनेक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

नाटक में सम्मिलित कलाकारों में योगिता पंवार व कलावती नेगी ने नाटक की समाप्ति के बाद नगरवासियों को कुछ पोस्टर व कलेंडर बाँटकर सरकार की वर्तमान योजनाओं से जागरूक किया।

नाट्य दल के पथ-प्रदर्शक उपेंद्र भण्डारी ने बताता कि- नाट्य दल के साथ चल रहे रथ पर एल सी डी के माध्यम से भी वतर्मान सरकार की योजनाओं पर आधारित डॉक्युमेंट्री एवं फिल्म के माध्यम से भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Next Post

बीआरओ के घटिया निर्माण कार्य की खोली पोल - संजय कुंवर जोशीमठ

स्थानीय निवासी ने बीआरओ के घटिया सिल्वर लाइन निर्माण कार्य की पोल खोली जोशीमठ-तपोवन। जोशीमठ के सुदूर ढाक-तपोवन में इन दिनों बीआरओ के द्वारा सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस सिल्वर लाइन के घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए स्थानीय निवासी आशीष ने जब एक वीडियो […]

You May Like