छोटे वाहनों के लिए खुली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग विभागीय तत्परता के चलते चौथे दिन हेलंग उर्गम मोटर मार्ग को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है। सड़क के किमी चार पर चटटानी भाग काटकर मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही चालू कर दी गई है। सड़क खुलने के बाद सबसे पहले पर्यटक वाहनों को निकाला गया। विभाग का दावा है कि जल्द ही सड़क को स्थाई रूप से सुचारु किया जाएगा।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के किमी चार पर सड़क पर चटटान गिरने से 20 मीटर से अधिक हिस्सा वासआउट हो गया था। सड़क बंद होने के कारण 2्0 गांवों की आवाजाही ठप हो गई थी। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने आए कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए थे। सड़क बंद होने के कारण पर्यटक आने वाहनों को यहीं छोड़कर पैदल मार्ग से अपने गंतव्य को निकल गए थे। पीएमजीएसवाइ के एडीबी डिवीजन गोपेश्वर के अधीन आने वाली इस सड़क पर बीती रातभर कार्य किया गया। पीएमजीएसवाइ एडीबी के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर देर रात तक चटटानी भाग काटने का कार्य कराया। रविवार को दोपहर में सड़क को अस्थाई रूप से खोलकर सबसे पहले पर्यटक वाहनों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क का स्थाई उपचार भी किया जाएगा। हालांकि सड़क को स्थाई रूप से खुलने में अभी समय लग सकता है। मगर अस्थाई रूप से सड़क पर वाहनों की आवाजाही होने के बाद स्थानीय गांवों के निवासियों ने भी राहत की सांस ली है। देवग्राम निवासी रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि सड़क वासआउट होने के कारण ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही थी। उन्होंने जल्द ही सड़क का स्थाई उपचार करने की भी मांग की है।