हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुली, आवाजाही शुरू – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

छोटे वाहनों के लिए खुली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग        विभागीय तत्परता के चलते चौथे दिन हेलंग उर्गम मोटर मार्ग को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है। सड़क के किमी चार पर चटटानी भाग काटकर मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही चालू कर दी गई है। सड़क खुलने के बाद सबसे पहले पर्यटक वाहनों को निकाला गया। विभाग का दावा है कि जल्द ही सड़क को स्थाई रूप से सुचारु किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के किमी चार पर सड़क पर चटटान गिरने से 20 मीटर से अधिक हिस्सा वासआउट हो गया था। सड़क बंद होने के कारण 2्0 गांवों की आवाजाही ठप हो गई थी। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने आए कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए थे। सड़क बंद होने के कारण पर्यटक आने वाहनों को यहीं छोड़कर पैदल मार्ग से अपने गंतव्य को निकल गए थे। पीएमजीएसवाइ के एडीबी डिवीजन गोपेश्वर के अधीन आने वाली इस सड़क पर बीती रातभर कार्य किया गया। पीएमजीएसवाइ एडीबी के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर देर रात तक चटटानी भाग काटने का कार्य कराया। रविवार को दोपहर में सड़क को अस्थाई रूप से खोलकर सबसे पहले पर्यटक वाहनों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क का स्थाई उपचार भी किया जाएगा। हालांकि सड़क को स्थाई रूप से खुलने में अभी समय लग सकता है। मगर अस्थाई रूप से सड़क पर वाहनों की आवाजाही होने के बाद स्थानीय गांवों के निवासियों ने भी राहत की सांस ली है। देवग्राम निवासी रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि सड़क वासआउट होने के कारण ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही थी। उन्होंने जल्द ही सड़क का स्थाई उपचार करने की भी मांग की है।

Next Post

धूमधाम से मनाया गया गौथल समिति का वार्षिकोत्सव - पहाड़ रफ्तार

धूमधाम से मनाया गया गौथल समिति का वार्षिकोत्सव सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली चरण पादुका गौथल समिति का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। संस्था के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बदरीनाथ विधायक महेंद्र भटट ने किया। उन्होंने […]

You May Like