कल्पघाटी की लाइफ लाइन हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग दूसरे दिन भी बन्द,चट्टानों के सहारे आवाजाही कर रहे ग्रामीण – संजय कुंवर उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी : कल्पघाटी की लाइफ लाइन हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग आज दूसरे दिन भी बन्द,चट्टानों के सहारे आवाजाही कर रहे ग्रामीण

ज्योतिर्मठ क्षेत्र के पंच केदार में एक कल्पेश्वर धाम उर्गम को जोड़ने वाली लाइफ लाईन हेलंग उर्गम कल्पेश्वर महादेव मोटर मार्ग आज दूसरे दिन भी बाधित रहा आप इन तस्वीरों में देख सकते की कैसे कल्प घाटी के लोग खड़ी चट्टानों को पकड़ कर आवाजाही करने को मजबूर हैं।

 

सड़क टूटने से दो दिनों से ग्रामीण मीलों पैदल चल कर जान जोखिम में डाल पगदंडी मार्ग से किसी तरह आवश्यक कार्यों हेतु जोशीमठ मुख्यालय आवाजाही कर रहे हैं, यहाँ 4 किलोमीटर पॉइंट पर कल बृहस्पति बार को सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से जहाँ करीब दर्जनों पर्यटक उर्गम घाटी में फंसने की सूचना है। वहीं कल्प घाटी के दुरस्त क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो की आवाजाही भी ठप हो गई,देवाग्रांम उर्गम के सामाजिक कार्यकरता रघुवीर सिंह नेगी ने बताया की जल्द उर्गम मोटर मार्ग बहाल नही होगा तो कल्प घाटी के लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना लाजिमी है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने कृषि कार्य में किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ के लिए बाडागांव को किया सम्मानित - संजय कुंवर

कृषि कार्य के लिए भद्रेश्वर एफपीओ बड़ागांव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित। संजय कुँवर,ज्योतिर्मठ जोशीमठ : जनमैत्री संस्था के भद्रेश्वर एफपीओ बड़ागांव को कृषि कार्य में किसानों की आर्थिकी सुधार के लिए राज्य स्तरीय पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरुष्कार नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में राज्य के मुख्यमंत्री […]

You May Like