ऊखीमठ: क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारियों द्वारा सवालों का सही जवाब न देने तथा पूर्व में दर्ज शिकायतों का निस्तारण न होने पर आक्रोशित प्रधान संगठन ने क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार करते सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी अधिकारी इसी प्रकार अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रहे तो लापरवाह अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा। प्रधान संगठन के बहिष्कार के बाद भी क्षेत्र पंचायत की बैठक का संचालन होने पर प्रधान संगठन ने नाराजगी व्यक्त की। क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक निर्धारित समय सुबह लगभग आधे घन्टे विलम्ब से शुरू हुई तो पंचायत प्रतिनिधियों में पूर्व से ही आक्रोश देखा जा रहा था! जनप्रतिनिधियों का कहना था कि बैठक निर्धारित समय से शुरू हो जानी चाहिए थी क्योंकि बैठक के बाद सीमान्त क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को आवागमन में भारी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। ठीक 11:30 पर शुरू हुई बैठक में खण्ड विकास अधिकारी ने पिछली बैठक में दर्ज शिकायतों की जानकारी देते हुए कहा कि 20 विभागों में दर्ज शिकायतों का मात्र पांच विभागों के परित्तोतर प्राप्त हुए है जिस पर जनप्रतिनिधि भड़क उठे तथा जनप्रतिनिधियों का कहना था कि यदि पूर्व में दर्ज शिकायतों का निस्तारण न होने से स्पष्ट होगा है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान नहीं है। तथा अधिकारियों द्वारा जनता के हितों व पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी की जा रही है। बैठक में पहली चर्चा सिंचाई विभाग केदारनाथ खण्ड अगस्तमुनि से शुरू हुई तो अधिशासी अभियन्ता द्वारा पूर्व में दर्ज शिकायतों का सही जानकारी न देने पर ठीक 12 बजे प्रधान संगठन ने सदन का बहिष्कार कर बाहर निकलकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ठीक 12:26 मिनट पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी प्रधान संगठन से वार्ता करने ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो प्रधान संगठन का कहना है कि जब कृर्षि अधिकारी कह रहा है कि गाँव में हुए विकास कार्यों के लिए हमें प्रधान के कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है तो फिर प्रधान जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि है! प्रधान संगठन का कहना है कि क्षेत्र पंचायत की बैठक को मात्र खानापूर्ति के लिए रखा गया है क्योंकि बैठक में अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति उदासीन बने हुए। प्रधान संगठन के बहिष्कार के बाद भी बैठक का संचालन होने पर प्रधान संगठन ने नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, महामंत्री विजयपाल नेगी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, कुन्ती नेगी, अरविन्द राणा, महावीर नेगी, अरविन्द रावत, सुदर्शन राणा, आशा सती, शान्ता रावत, प्रमिला देवी, बिक्रम सिंह नेगी, कुवर सिंह बजवाल, मनोरमा देवी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीरेन्द्र भण्डारी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
कल्पघाटी की लाइफ लाइन हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग दूसरे दिन भी बन्द,चट्टानों के सहारे आवाजाही कर रहे ग्रामीण - संजय कुंवर उर्गमघाटी
Fri Dec 31 , 2021