औली:सर्दी का सितम:फ्रोजन अम्बरेला लेक में आईस स्केटिंग करने वाले पहले युवा बने महेंद्र भुजवाँण
रिपोर्ट,,,संजय कुँवर ज्योतिर्मठ (जोशीमठ)
शीतकालीन पर्यटन स्थल औली सहित ज्योतिर्मठ क्षेत्र में इस साल के आखिरी दिन भी सर्दी का सितम जारी है, आलम ये है कि हरे पेडों के साथ औली की खूबसूरत आर्टिफीशियल लेक,छतरा कुण्ड,बोड ताल,झील अम्ब्रेला लेक पूरी जम कर फ्रीज हो गई है, बड़ी बात ये कि डीप अम्बरेला लेक गोरसों औली में स्थानीय आईस स्केटर युवा महेंद्र भुजवाँण M&SI औली के जी नमग्याल के मार्गदर्शन में आईंस स्केटिंग करने वाले पहले आइस स्केटर बने है,उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की पहली बार इस छत्रा कुण्ड में आइस स्केटिंग करना बड़ा ही रोमांचिक पल था,इस छत्रा लेक की गहराई इतनी जादा है की आज तक कोई नाप नही सका की कितनी गहरी है ये लेक,आगे सहयोग मिला तो इसे शौकिया पर्यटकों के लिए भी तैयार किया जायेगा, उन्होंने कहा की प्रदेश की पर्यटन विभाग नें करोड़ों खर्च कर औली में जो ओपन आइस स्केटिंग रिंक बनाया है वो तो दो साल पूर्व पर्यटन मन्त्री जी के द्वारा लोकार्पण करने के बाद भी अभी खेल के लिए तैयार नही है ये स्थानीय आइस स्केटिंग की प्रतिभाओं के साथ अन्याय है,हमें मजबुरन छत्रा लेक में आइस स्केटिंग करने जाना पड़ रहा, स्किंग के बाद अब महेंद्र भुजवान के आइस स्केटिंग जैसे इंदौर विंटर स्पोर्ट्स के प्रति लगाव और छत्रा लेक में पहली बार स्केटिंग में हाथ आजमाने को लेकर जिला आइस स्केटिंग एसोशियेशन चमोली से जुड़े विवेक पंवार,संतोष कुँवर आदि नें महेंद्र को अपनी शुभकामनाये दी है, और कहा की जल्द प्रदेश सरकार और पर्यटन मंत्रालय से औली ओपन आईस स्केटिंग रिंक में सभी सुविधाएं जुटाने और रिंक चालू करने को लेकर पत्राचार किया जायेगा,वही हिमक्रीड़ा केंद्र औली के आसपास रात का तापमान जहाँ माइनस 8 और सुबह जीरो डिग्री होने से कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, बावजूद इसके हिम क्रीड़ा स्थली औली की खूबसूरत वादियाँ पर्यटकों से भरी हुई है,