ऊखीमठ: तुंगनाथ घाटी में विगत दिनों हुई बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए व नूतन वर्ष का जश्न मनाने के लिए सैलानियों की आवाजाही निरन्तर होने से तुंगनाथ घाटी का हर यात्रा पड़ाव सैलानियों व पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। पुलिस प्रशासन व राजमार्ग द्वारा बनियाकुण्ड से चोपता के मध्य यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैैं। इस दौरान किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा ना मिले इसके लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सैलानियों की आवाजाही में निरन्तर वृद्धि होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं तथा शुक्रवार तक और अधिक संख्या में सैलानियों के तुंगनाथ घाटी पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है। बर्फबारी के बाद तुंगनाथ घाटी का मौसम सुहावना बना हुआ है इसलिए तुंगनाथ घाटी पहुंचने वाला सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के साथ ही हिमालय की चमचमाती स्वेत चादर के साथ सुहावने मौसम का भी आनन्द ले रहे हैं। बता दें कि 25 दिसम्बर से तुंगनाथ घाटी में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गयी थी तथा मंगलवार रात को तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर जमकर बर्फबारी होने से सैलानियों की आवाजाही क्षमता से अधिक होने के कारण तुंगनाथ घाटी का हर यात्रा पड़ाव पर्यटकों व सैलानियों से गुलजार बना हुआ है! प्रति तुंगनाथ घाटी में सैकड़ों सैलानियों की आवाजाही होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बाहर से तुंगनाथ घाटी आने वाले पर्यटकों व सैलानियों द्वारा किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों बढा़वा ना मिल सके इसके पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। ईको पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी के बाद सैलानियों व पर्यटकों की आवाजाही में वृद्धि होने लगी है तथा सैलानियों की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी का हर यात्रा पड़ाव गुलजार बना हुआ है। स्थानीय व्यापारी दिनेश बजवाल, प्रदीप बजवाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद तुंगनाथ घाटी का मौसम सुहावना बना हुआ है इसलिए तुंगनाथ घाटी पहुंचने वाला सैलानी बर्फबारी के साथ सुहावने मौसम का भी लुफ्त उठा रहा है! थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार कौशल ने बताया कि नूतन वर्ष के आगमन पर तुंगनाथ घाटी पहुंचने वाले सैलानियों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है तथा मक्कूबैण्ड में चैक पोस्ट लगाकर हर पर्यटक की गहनता से चैकिंग की जा रही है तथा तुंगनाथ घाटी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन व राजमार्ग द्वारा बर्फबारी के कारण विभिन्न यात्रा पड़ावों पर फसे पर्यटकों के दर्जनों वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा ताली बैण्ड से चोपता के मध्य यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।