सैकोट मालधार में सिलेंडर पर आग लगने से अफरातफरी, बड़ा हादसा टला – अनुराग थपलियाल

Team PahadRaftar

चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सैकोट मालधार गांव में मंगलवार की शाम राजेन्द्र सती के घर खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर पर आग लग गई। लेकिन राजेन्द्र प्रसाद ने हिम्मत दिखाकर सिलेंडर को रसोई से बाहर फेंक दिया। उनकी सूझबूझ और हिम्मत से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सिलेंडर पर आग लगने पर इसकी सूचना राजेंद्र प्रसाद ने मैठाणा गैस एजेंसी के प्रबंधक टीका सिंह चौहान को दी गई। टीका सिंह चौहान ने तेजी से फायर सिलेंडर लेकर घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना पर फायर सिलेंडर से आग पर काबू किया। भगवान का शुक्र रहा कि इसमें किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ काफी देर तक सिलेंडर पर आग लगी रही। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर देवकी इंडेन गैस नंद प्रयाग और मैठाणा गैस एजेंसी के कर्मचारी भी मौजूद रहे जब आग पर काबू किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Next Post

नशा करके हुड़दंग मचाने और वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

नववर्ष आगमन की नजदीकी पर नशा करके हुड़दंग मचाने और वाहन चलाने वालों पर पैनी पुलिस की नजर पर्यटक स्थलों में हल्की बर्फवारी और नववर्ष की नजदीकी हज़ारों पर्यटकों को हिमालयी जनपद चमोली की ओर आकृष्ट कर रही है। प्रतिदिन ही अनेको पर्यटक ,जनपद चमोली के औली, चोपता,पर्यटक स्थलों की […]

You May Like