रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी
जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने किया उर्गम घाटी के बूथों का निरीक्षण, बीएलओ से लिया मतदाताओं की जानकारी
उर्गम घाटी : पंच केदार कल्पेश्वर घाटी के भ्रमण पर आज जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अल्लाह दिया, पर्यटन अधिकारी अधिकार विजेंद्र पांडे, एडीबी आपदा खंड गोपेश्वर के एई डीएस चौहान, खंड विकास अधिकारी जोशीमठ के साथ अन्य अधिकारियों सहित कल्पेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने कल्पेश्वर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए घाटी के जनप्रतिनिधियों पर्यटन विकास की चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि कल्पेश्वर घाटी में शीतकालीन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कहा की वे शीघ्र कार्य योजना बनाएं और सरकार को भेजें। ट्रैकिंग ट्रैक्टसन सेंटा होमस्टे अनुदान योजना के लिए जिला पर्यटन अधिकारी कल्पेश्वर घाटी को सम्मिलित करने के लिए एक प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। जनदेश कि सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उर्गम घाटी में 12 ट्रैक मार्ग हैं यहां से रुद्रनाथ, वंशीनारायण, फ्यूँलानारायण ,बद्रीनाथ ,नंदी कुंड मध्यमेश्वर, कैमकूड़ पाषाण शिला फ्यूँला नारायण, भनाँई आदि ट्रैक जाते हैं इन ट्रैक रूटों में रास्ते बनाने की आवश्यकता है। जिससे कि पर्यटकों को आनेजाने में सुविधा हो। उत्तराखंड पर्यटन मानचित्र में जीपीएस लोकेशन को सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के समय जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उन्हें राज्य सरकार 50 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। पीड़ित लोगों को सूचित करने के लिए भी कहा कि कोविड-19 में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें सूचना पहुंच जाएं ।जनदेश के सचिव ने बताया कि चाइल्ड लाइन सब सेंटर जोशीमठ द्वारा कोविड-19 से पीड़ित लोगों को जानकारी दी जा रही है। ट्रैक रुट के बारे हमें जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्या के बारे में ज्ञापन दिया और कहा कि हेंलग उर्गम मोटर मार्ग 12 किलोमीटर जो जगह-जगह क्षतिग्रस्त है उसको ठीक करने की मांग की। कल्प क्षेत्र के विकास आंदोलन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से देवी आपदा मद हेंलग उर्गम मोटर मार्ग के लिए धनराशि देने का आग्रह किया। वन पंचायत सरपंच नीरज मेहरा ने कल्पेश्वर से गीरा बांसा मोटर मार्ग को जल्दी शुरू करने की मांग रखी। इस मौके पर कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के प्रतिनिधियों ने कल्पेश्वर में मुख्य पुजारी भवन के पीछे क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवग्राम के नीचे क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण के लिए धनराशि देने की मांग रखी गई। इसके अलावा क्षेत्र में उत्पाती बंदरों को पकड़ने की मांग भी ग्रामीणों के द्वारा रखी गई। पंचायत भवन भेंटा के नीचे 18 अक्टूबर 2021 को अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त दीवार के निर्माण के लिए दैवीय आपदा मद से धनराशि देने के लिए आग्रह किया गया जिलाधिकारी को युवक मंगल दल अध्यक्ष भैंटा देवेंद्र सिंह चौहान एवं मेला समिति के अध्यक्ष हषर्वर्धन सिंह ने बूथ केन्द्र एवं विद्यालय भैंटा में पानी की समस्या के बारे में भी अवगत कराया। जिलाधिकारी चमोली ने देवग्राम प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन फैब्रिकेट भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने मौके पर अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यू को आवश्यक निर्देश जारी किए भवन को सही तरीके से निर्मित किया जाए। ल्याँरी प्राथमिक विद्यालय में बूथ का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधा बहाल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।