औली : बर्फबारी के बीच गोरसों बुग्याल से लौटे सैकडों पर्यटकों को विषम हालातों में चेयर लिफ्ट प्रबन्धन ने पहुंचाया औली 

Team PahadRaftar

औली : बर्फबारी के बीच गोरसों बुग्याल से लौटे सैकडों पर्यटकों को विषम हालातों में चेयर लिफ्ट प्रबन्धन ने पहुंचाया औली
संजय कुँवर औली जोशीमठ
विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई बर्फबारी के बाद आज खुशनुमा मौसम में बर्फ का का लुफ्त उठाने हिम क्रीड़ा स्थली औली पहुँचे सैकडों पर्यटकों की मन की मुराद पूरी हुई तो औली रोड़ पर गिरे पाले से पर्यटक दिनभर परेशान रहे।पर्यटकों ने औली टॉप और गोरसों में जमकर बर्फ का आनंद लिया, वहीं रविवार को दोपहर बाद हुई बर्फबारी में गोरसों बुग्याल घूमने गए सैकडों

पर्यटकों को जीएमवीएन चीयर लिफ्ट प्रबन्धन ने बर्फबारी के बीच विषम हालातों में शाम साढ़े पांच तक सकुशल वापस औली पहुँचाकर विषम हालातों के बीच अपने कार्य कौशल और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। हालाँकि आज मौसम चटक धूप के साथ खुल गया है, जिसके चलते सुबह से पर्यटक फिर औली गोरसों के लिए रवाना हुए।कल रविवार दोपहर 3 बजे बाद अचानक हुई बर्फबारी से और औली रोड़ पर पाले से फिसलन होने से लगे वाहनों के जाम से गोरसों टॉप घूमने गए पर्यटक देर रात तक वापस जोशीमठ पहुँच सके।

 

बर्फबारी होने से जीएमवीएन औली के चीयर लिफ्ट से आवाजाही करने वाले सैलानियों की आज भी सुबह से औली में टिकट के लिए लंबी कतार लगी थी, तो रोपवे में भी पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आई। कल भी दोपहर बाद यकायक बर्फबारी होने से औली टॉप और गोरसों बुग्याल घूमने गए सेकडों पर्यटकों को वापस औली लौटने में काफी देर हुई,जिन्होंने चीयर लिफ्ट के टिकट लिए थे उनको प्रभारी चेयर लिफ्ट प्रबन्धन औली दीपक डिमरी के निर्देशन में अनुभवी तकनीकी स्टाफ ने बर्फबारी के बीच 8 नंबर टावर पॉइंट से विषम हालातों के बाद भी साढ़े पांच बजे तक चेयर लिफ्ट से सकुशल सभी पर्यटकों को औली बेस पर वापस पहुँचा कर राहत की साँस ली।

Next Post

सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत का ऊखीमठ में फूल - मालाओं से भव्य स्वागत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : विगत एक दशक से गरीब, असहाय, निर्धन, विधवा विलाप विकलांगों की मदद में लगे तथा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय जनता की सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत के ऊखीमठ आगमन पर ग्रामीणों व महिला मंगल दलों से जुड़ी विभिन्न पदाधिकारियों ने ढ़ोल नगाड़ों व फूल […]

You May Like