चमोली में 97 फीसदी वैक्सीनेशन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद चमोली में 97 प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाइल स्वास्थ्य टीमें घर-गांव जाकर भी टीकाकरण में जुटी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पूरे जनपद वासियों से अपील की है कि जिन लोगों को कोविड की पहली वैक्सीन नही लगी है वो आज ही वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नही है और कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।

Next Post

भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए : डीएम चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकासखंडों में बाल लिंगानुपात सबसे कम है वहां पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की काउसलिंग की जाए। कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध […]

You May Like