
जनपद चमोली में 97 प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाइल स्वास्थ्य टीमें घर-गांव जाकर भी टीकाकरण में जुटी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पूरे जनपद वासियों से अपील की है कि जिन लोगों को कोविड की पहली वैक्सीन नही लगी है वो आज ही वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नही है और कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।