चमोली में बुधवार को कोरोना के 9 मामले आए सामने – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोरोना को लेकर जिले में एक बार फिर राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में 9 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई जबकि सक्रिय मामले घट कर 184 रह गए। जिले में अभी तक कुल 11994 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 98.46 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर और तीसरी लहर के अंदेशों के चलते जिले में वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है। एक सुनियोजित प्लानिंग के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक 45 प्लस आयुवर्ग में 97.3 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 18 प्लस आयुवर्ग में जिले के 168113 युवाओं का वैक्सीनेशन होना है, जिसमें से 16.6 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इस आयुवर्ग में वैकसीनेशन हर दिन जारी है। इससे पूर्व हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य टीमें दूरस्थ गांवों में बुजुर्ग एवं चलने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है। चिकित्सकों माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। वहीं घर – घर तक आइवरमेक्टिन वितरण जारी है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को बाजारों में भीड़भाड़ से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश जारी किए है।

 

संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टेस्टिंग भी लगातार जारी है। बुधवार को जिले से 1184 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 539 गांवों में जाकर 26175 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3590, गैरसैंण बैरियर पर 1876 तथा ग्वालदम बैरियर पर 144 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 10 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 174 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

जिले में स्यूंण गांव में कन्टेनमेंट जोन अभी यथावत है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, सेनेटाइजेशन एवं दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 12586 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Next Post

उसनतोली बुग्याल के चट्टान पर गुफ़ा में है भगवान कार्तिक स्वामी का प्राचीन भण्डारा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ । भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली क्रौंच पर्वत के आंचल तथा प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसे उसनतोली बुग्याल के निकट बीहड़ चट्टान पर एक गुफा में भगवान कार्तिक स्वामी का प्राचीन भण्डारा है। उसनतोली – गणेश नगर पैदल मार्ग के ऊपरी हिस्से में भण्डारा के अत्यधिक ऊंचाई पर […]

You May Like