तहसील दिवस में 8 शिकायतें दर्ज, 5 का निस्तारण
अध्यक्षता-एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने की।
फरियादी- दुर्गा प्रसाद चमोली ने राजनगर में भूस्खलन से आवासीय मकान को खतरा होने की समस्या बताई।
बडगांव की मूसी देवी ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे कटिंग से हुए भूमि के नुकसान का मुआवजा मांगा।
उमाराकोट बेडाणू के ग्रामीणों ने लोनिवि गौचर द्वारा सड़क कटिंग के दौरान मनरेगा के विकास कार्य बाधित करने की शिकायत की।
इस मौके पर डॉ. बीपी पुरोहित, अखिल सैनी, डॉ. वीपी भट्ट, तीरथ राणा, मुकेश शर्मा, नितिन सती, अंकित राणा, बलबीर सिंह, देवराज रौतेला थे।
जल जीवन मिशन कार्यों में शिथिलता न बरती जाए : डीएम चमोली
Tue Sep 21 , 2021