उर्गमघाटी के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

उर्गमघाटी के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस, स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आजादी का जश्न 77 वां स्वतंत्रता दिवस उर्गमघाटी के विभिन्न गांवों विद्यालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह प्रभातफेरी में भारत माता कि जयकारों के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं एवं ग्रामीणों ने अखंड भारत का संदेश देकर अमर शहीदों को याद किया। उर्गमघाटी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उर्गम एवं ग्राम पंचायत देवग्राम के प्राथमिक विद्यालय में छात्र – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने लोक गीत लोकनृत्य स्वच्छ भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर कुन्दन सिंह रावत, पूर्व सुबेदार राम सिंह नेगी, आशा भट्ट, संजय भट्ट, दरमान सिंह नेगी, बख्तावर सिंह, हर्षवर्धन चौहान, प्रमिला नेगी, शिवानी नेगी, प्रियंका चौहान, अरविंद सिंह व संदीप नेगी ने अपने विचार व्यक्त किए।

Next Post

बड़ी खबर : जोशीमठ के हेलंग में एक मकान ढहा, तीन दबे लोगों को निकालकर एंबुलेंस से जोशीमठ भेजा गया

जोशीमठ : हेलंग में एक मकान टूटने की सूचना है। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार 2 महिला और 1 पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ भिजवा दिया गया है। अभी कुछ व्यक्ति मलबे में फंसे हैं जिन्हें sdrf के माध्यम निकाला जा रहा है।

You May Like