सीमांत जोशीमठ में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,जोशीमठ

सूबे के अंतिम सीमांत सरहदी नगर जोशीमठ में भी 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, नगर छेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं और नन्हे मुन्हे बच्चों ने आज प्रातः काल नृसिंह मन्दिर से मुख्य बाजार होकर टीसीपी मार्केट तक देश भक्ती सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता से भरी भव्य प्रभात फेरी निकाल कर नगर वासियों को देश भक्ति ओर देश प्रेम के लिए हमेशा आगे आकर तत्पर रहने का संदेश दिया,नगर पालिका जोशीमठ के दिशा निर्देशन में आयोजित इस प्रभात फेरी समारोह में जहां GGIC जोशीमठ की छात्राओं द्वारा पारम्परिक भोटिया जनजाति की भेषभूषा में पौणा नृत्य मुख्य आकर्षण रहा,तो एमजी विद्यालय जोशीमठ की आकर्षक झांकी को भी खूब सराहा गया, सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ सहित अन्य विद्यालयों के विभिन्न सदनों की भैया बहिनों ने देश की महान विभूतियों को समर्पित वीरांगनओं और भारत माता के अमर सपूतों शहीदों को याद करने के लिए उनकी भेष भूषा में सज कर प्रभात फेरी में चार चांद लगा दिए ,एसडीआरएफ जोशीमठ पुलिस की मेरी माटी मेरा देश झांकी के साथ एनसीसी,एनएसएस, कैडीटो ने भी इस प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया,

Next Post

बदरीनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस तिरंगा रैली के साथ धूमधाम से मनाया

बदरीनाथ धाम में छात्रों द्वारा तिरंगा रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही,आज सुबह से ही बदरी पुरी में भारत माता की जय बदरी विशाल की जय के जयकारे गूंजते […]

You May Like