गौचर : 75 वां संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

75 वां संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

केएस असवाल 

गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में 75 वां संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में हुआ जिसमें नंदानगर एवं गैरसैंण विकासखंड के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जनपद के परख प्रशिक्षण प्रतिभागियों ,डीएलएड प्रशिक्षुओं ,संस्थान के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गढ़वाली एवं कुमाउनी सहित पांच भाषाओं में किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा संविधान निर्माताओं को कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत में कहा कि हमें संविधान के मूल्यों को हृदय में संजो के रखना चाहिए, संविधान हमें हजारों शहादतों के बाद मिला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोध सिंह टम्टा ने कहा कि हर वर्ग संविधान के महत्व को समझे और इसका समुचित पालन करें और संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करें। संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य रविन्द्र सिंह बर्त्वाल ने कहा कि संविधान केवल शासन और राजनीतिक दलों का उत्सव नहीं है बल्कि यह राष्ट्र निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी पर्व है।
इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षु पवन गौड़, राहुल कुमार, मोहित कुमार, गजेंद्र पवार , नीलम, मोनिका और श्रुति काला ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह , प्रदीप चंद्र नौटियाल, बच्चन जितेला ,डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, गोपाल प्रसाद कपरूवाण ,सुबोध डिमरी , योगेंद्र सिंह बर्त्वाल,मृणाल जोशी, मनोज धपवाल,ममता रावत, श्रेया कंडारी , नंदन सिंह नेगी , देवेंद्र सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गजपाल राज द्वारा किया गया।

Next Post

पीपलकोटी : राइंका गडोरा में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

पीपलकोटी : राइंका गडोरा में संविधान दिवस पर छात्र संसद का गठन कर संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कालेज गडोरा में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी छात्रों व शिक्षकों ने संविधान दिवस की […]

You May Like