गौचर : शिक्षक रघुवीर प्रसाद वैष्णव और भरत सिंह नेगी को सेवानिवृत्त पर दी भावभीनी विदाई

Team PahadRaftar

पीएम श्री राइका गौचर से सेवानिवृत्त प्रवक्ता रघुवीर प्रसाद वैष्णव और भरत सिंह नेगी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

केएस असवाल 

गौचर : पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज गौचर में प्रवक्ता अर्थशास्त्र रघुवीर प्रसाद वैष्णव और भरत सिंह नेगी को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

मंगलवार को आयोजित हुऐ विदाई समारोह में 35 वर्षों की लम्बी सेवा के उपरांत अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रघुवीर सिंह वैष्णव और पीटीआई भरत सिंह नेगी जी को लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुऐ भावभीनी विदाई दी गई। वहीं दोनों अध्यापकों द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विदाई समारोह में शिक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, के. एस. बिष्ट, ऐ. एस. भंडारी, डी. सी . भट्ट, जी. सी. खाली, डी. एस. फर्स्वाण, एस. सी. सती, श्रीमती कान्ति भंडारी, श्रीमती मीना डिमरी, राइका सिदोली के शिक्षक आर. एस. भंडारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं 25 अप्रैल तक चाक-चौबंद करें : सचिव

चमोली : सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और चारधाम यात्रा में बदरीनाथ के नोडल अधिकारी आर राजेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चारधाम यात्रा को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उन्होंने कमेडा से बदरीनाथ तक सड़क, बिजली, पानी सहित […]

You May Like