Team PahadRaftar

चमोली : 28 जनवरी सायं 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आम जनता के बीच सजीव प्रसारण किया जाएगा। ताकि आम जनमानस को खेलों से जोड़ा और सामुदायिक भावना एवं राष्ट्रीय गर्व को बढ़ावा मिल सके। इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील एवं ब्लॉक स्तरों पर भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालयों में दीप प्रज्ज्वलन और महिला मंगल दलों द्वारा सामूहिक गान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को 28 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के दौरान उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

चमोली : 28 जनवरी सायं 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आम जनता के बीच सजीव प्रसारण किया जाएगा। ताकि आम जनमानस को खेलों से जोड़ा और सामुदायिक भावना एवं राष्ट्रीय गर्व को […]

You May Like