नीती घाटी में बर्फबारी के बाद शीतकालीन
नीति: बर्फ से ढकी नीति वैली में शीतकालीन पर्यटन को लगे पंख, विंटर 4×4 नीति एक्सपीडेशन एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे पर्यटक,
संजय कुंवर, नीति वैली जोशीमठ,
शीतकाल में धौली गंगा घाटी की बर्फ से ढकी खूबसूरत नीति गमशाली वैली में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ देश के कोने कोने से एडवेंचर टूरिज्म और विंटर सफारी के शौकीनों को देश के इस पहले ऋतु प्रवासी सीमांत सरहदी पर्यटन गांव नीति तक “विंटर फॉर बाय फोर नीति एक्सपीडीसन”के नाम से मलारी नीति घाटी की शीतकालीन सैर करा रहे औली और नीति घाटी के साहसिक पर्यटन कारोबार से जुड़े कुछ युवाओं का प्रयास आज बर्फ से ढके नीति घाटी में पर्यटकों की बढ़ती चहक कदमी से अब रंग लाने लगा है, औली के स्थानीययुवा और साहसिक पर्यटन कारोबारी और PAC एडवेंचर के संचालक अंशुमन बिष्ट और नीति गमशाली घाटी के युवाओं की नीति घाटी में शीतकालीन पर्यटन को पहचान दिलाने के लिए साहसिक पर्यटन की एक नई विधा विंटर 4×4 नीति एक्सपीडीसन आज नीति घाटी में शीतकालीन पर्यटन के साथ साथ होम स्टे स्वरोजगार, से जोडने का माध्यम बनता जा रहा है, दरअसल इस शीतकाल में विंटर डेस्टिनेशन औली से नीति घाटी तक के सफ़र को 4बाय 4जिप्सी आदि की सहायता से पर्यटकों को नीति घाटी को एक्सप्लोर कराने के साथ साथ वहां के पर्यटन आकर्षणों और स्थानीय संस्कृति,खानपान, रहन सहन, और बर्फ से ढकी नीति घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता से भी रूबरू कराना और घाटी के होम स्टे में पर्यटकों को ठहरा कर उन्हे इस घाटी को महसूस करना इस विंटर पैकेज का मुख्य उद्देश्य है, इस कार्यक्रम के संचालक PAC एडवेंचर औली के युवा पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट ने बताया कि अबतक इस सीजन में उन्होंने करीब 60 पर्यटकों को बर्फ से ढकी नीति घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता का दीदार इस शीतकाल में कराया है, पर्यटक जीप सफारी के साथ साथ बर्फ से ढकी हुई खूबसूरत नीति वैली को एक्सप्लोर करते हुए रास्ते में वाइल्ड लाईफ को भी नजदीक से एन्जॉय कर रहे हैं,यदि जोशीमठ से नीति वैली तक सड़क मार्ग दुरस्त रहा तो आगे भी उनका ये एडवेंचर पैकेज जारी रहेगा, नीति घाटी के स्थानीय पर्यटन कारोबारी दिव्य दर्शन फोनिया ने बताया कि उनके 4बाय4 वाहन है लिहाजा वाहन पर चैन लगाकर वो पर्यटकों को लेकर यहां अपने नीति गांव तक पहुंचे है, बीआरओ द्वारा अभी सड़क से बर्फ पूरी तरह नही हटाई गई है जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही अभी यहां संभव नही है यही मुख्य परेशानी शीतकालीन पर्यटन को आगे बढ़ाने में उन्हे हो रही है,पहली बार उनकी नीति वैली को विंटर में इस तरह का स्वरोजगार मिल रहा है और यहां पर्यटक दल नजर आ रहे हैं जो नीति वेली के शीतकालीन पर्यटन विकास के लिए अच्छी खबर है, हमारी घाटी में पर्यटक बारामासा आने को तैयार है लेकिन सड़क मार्ग सुचारु रूप से दुरस्त रहे तो पर्यटक यहां आसानी से आ जा सकते है उन्होंने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा की वो अपने माध्यम से ही घाटी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने के लिए अपने युवा साथियों के साथ कार्य कर रहे है ताकि घाटी का नाम शीतकालीन पर्यटन डेस्टिनेशन में आगे आए और पर्यटक इस घाटी को करीब से जाने जिसके लिए नीति घाटी की सड़कों का दुरस्त रहना जरूरी है, तभी यहां पर्यटन परवान चढ़ सकता है, उन्होने बताया की यहां आने वाले पर्यटकों को नीति वेली के होम स्टे बहुत भा रहे है, साथ ही टिम्मर सेन महादेव मंदिर सहित अन्य लोकल पर्यटन आकर्षण भी पर्यटक खूब पसंद कर रहे है, बर्फबारी के बाद नीती घाटी में पसरे सन्नाटे में पर्यटक की आवाजाही अलग ही रोमांच पैदा कर रही है, बर्फ से ढंकी मलारी गमशाली इन दिनों नीति घाटी बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत नजर आ रही है, करीब 2000किलोमीटर दूर गुजरात से नीति घाटी पहुंचे आशीष रादरिया अपना अनुभव साझा करते हुए बताते है कि उन्होंने पहली बार बर्फ को नजदीक से देख कर छुआ है, गुजरात में तो कहां बर्फ मिलेगी लिहाजा देश के पहले गांव नीति पहुंच कर बर्फ से ढकी वादियां देखी और ज्यादा कहने से बेहतर है यहां आइए और नीति वैली को करीब से एक्सप्लोर करिए,,,