चमोली : जनपद में आज 39 कोरोना मामले तो जोशीमठ में आज 8कोरोना बम फटे
संजय कुँवर चमोली
जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए। गुरूवार को जोशीमठ से 8, घाट व पोखरी से 6-6, थराली से 5, गौचर व चमोली से 4-4, गोपेश्वर से 3, कर्णप्रयाग से 2 तथा गैरसैंण से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3763 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3484 लोग ठीक हो चुके हंै और 279 अभी एक्टिव केस हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। गुरूवार को 554 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 80391 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 66477 सैंपल नेगेटिव तथा 3763 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1732 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 82 तथा गैरसैंण बैरियर पर 45 व्यक्तियों सहित कुल 127 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 29 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 250 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए सभी मरीजों की रेग्यूलर जाॅच की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी तैनात की गई है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा गुरूवार तक मास्क न पहनने पर 2643, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1093, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 85 सहित कुल 3821 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 8863 मास्क का वितरण भी किया गया।