प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखंड को 33558 अतिरिक्त आवास आवंटित, सीएम धामी ने जताया आभार

Team PahadRaftar

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखंड को 33558 अतिरिक्त आवास आवंटित किए गए, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया।

देहरादून : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखंड को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33558 अतिरिक्त आवास आवंटित किए गए हैं। इसके लिए सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था। उत्तराखंड में योजना की टाइम बाउंड प्रगति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में 33558 अतिरिक्त आवास आवंटित किए जाने को मंजूरी दी गई है।

Next Post

चमोली : पहाड़ में जीवन बचाने का संकट, दरक रहे पहाड़, भाग रहे लोग, आंखों से छलक रहे आंसू

चमोली पहाड़ में जीवन बचाने का संकट उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अनियोजित विकास कार्यों से पहाड़ का जनजीवन खतरे में पड़ गया है। पहाड़ी जनपदों के हर दूसरा – तीसरा गांव भूस्खलन व भूधंसाव का दंश झेल रहा है। जिससे सैकड़ों गांवों के हजारों परिवार बेघर होने के कगार […]

You May Like