परसारी : भरी दोपहरी में मटर की खड़ी फसल को जंगली सुअरों ने किया बर्बाद

Team PahadRaftar

परसारी : भरी दोपहरी में मटर की खड़ी फसल को जंगली सुअरों ने किया बर्बाद

संजय कुंवर, परसारी जोशीमठ

एक और जहां सीमांत का उन्नत शील काश्तकार साल भर की जी तोड़ मेहनत के बाद गर्मियों में अपनी पहली खड़ी फसल मटर को तैयार होते देख ही रहे थे की जंगली सुअरों ने भरी दोपहरी में किसानों के खेतो में धावा बोलकर फसल चट कर दी है।

जोशीमठ प्रखंड के परसारी गांव के काश्तकार अपनी मटर की फसल को अपनी आंखो के सामने बर्बाद होता देख दुखी है लाचार है, आप इन तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते है केसे भरी दोपहरी में जंगली सुअर परसारी के एक काश्तकार के मटर से लदे खेत में आराम से घुसकर मटर की फसल चट कर रहा है, यही हाल रात में हो रहा है जब पूरा जंगली सुअरों का झुंड इन खेतों में घुस कर मटर की फसल को बर्बाद कर रहा है, परसारी गांव के सोहन बिष्ट ने बताया कि जंगली सुअर दिन में ही बेखौफ होकर मटर से भरे खेतों में घुस कर फसल को चौपट कर रहे है और किसान हताश होकर माथा पकड़े हुए है, वन विभाग के कड़े नियमों के चलते इन जंगली सुअरों पर ग्रामीणों द्वारा नकेल कसने की सभी प्रयास असफल साबित हो रहे है, आजीविका चलाने के लिए सीमांत के किसानों ने ये मटर महंगे दामों के बीजों को बोकर तैयार किया है लेकिन जंगली जानवरों द्वारा इस तरह उनकी फसल को बर्बाद किया जा रहा है जिससे किसान को काफी आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Next Post

गौचर : जाम से निजात पाने के लिए व्यापार संघ ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

केएस असवाल गौचर : यात्रा सीजन को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार संघ गौचर ने जाम की समस्या से छुटकारा पाने हेतु पुलिस चौकी को सौंपा ज्ञापन। यात्रा सीजन शुरू होने वाला है। इसे दृष्टिगत रखते हुऐ व्यापार संघ गौचर ने आए दिन मुख्य बाजार में लगने वाले जाम की समस्या […]

You May Like