राजेश्वरी की ढूंढ़ खोज में जुटी एसडीआरएफ टीम, तीन दिनों बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

Team PahadRaftar

बृहस्पतिवार को स्यूंण गांव की घास लेने गई दो महिलाएं लकड़ी का पुल टूटने से मैनागाड नदी में बह गई थी। जिसमें से एक नदी किनारे लग कर बच गई, दूसरी लापता हो गई। जिसकी ढूंढ खोज में ग्रामीणों के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम एसडीआरएफ जुटी हुई है।

बृहस्पतिवार को घास लेने गई स्यूंण गांव की माघी देवी पत्नी भोपाल सिंह व कुमारी राजेश्वरी घास लेकर जब घर वापस लौट रहे थे। मैनागाड पर बना लकड़ी के पुल को पार करते समय पुलिया टूटने से दोनों बह गए। जिसमें माघी देवी नदी किनारे लगने से बच गई। जबकि राजेश्वरी अभी लापता है। राजेश्वरी की ढूंढ खोज के लिए ग्रामीणों के साथ ही पुलिस प्रशासन की एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है। ग्रामीण अनुज‌ राणा ने बताया कि 3 दिनों तक ढूंढ खोज करने के बाद भी एसडीआरएफ को राजेश्वरी का कोई सुराग नहीं मिला। दूसरी ओर इस दु:खद घटना से स्यूंण गांव में मातम पसरा हुआ है।

Next Post

सांसद साक्षी महाराज ने किए बदरी विशाल के दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम में बढ़ी चहल पहल, अब तक करीब 6 लाख 61 हजार श्रद्धालुओं पहुंचे बदरीधाम, राज्य अथिति ओर गणमान्य वीआईपी दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ी, आज भगवान बदरीनाथ जी के दर्शनों को पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज। सुबह 11:50 बजे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे […]

You May Like