औली में आईटीबीपी की अंतर सीमांत स्की प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्तर सीमांत और प्रशिक्षण परिक्षेत्र के हिमवीर एथलीट छाए
संजय कुंवर
हिम क्रीडा स्थली औली की बर्फीली नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर इन दिनों एम एंड एसआई औली भारत तिब्बत सीमा पुलिस के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर सीमांत स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें आईटीबीपी के 5 फ्रंटियर के करीब 78 स्कीइंग और नॉर्डिक एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं।
जहां आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी आईटीबीपी के हिमवीर स्कीइरों ने अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा। आज खुशनुमा मौसम के बीच नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर 2 स्कीइंग इवेंट्स 4गुना 10किलोमीटर की नोर्डिक रिले रेस और ज़ायंट स्लालम की प्रतियोगिता अयोजित हुए, जहां 4गुणा 10किलोमीटर रिले रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्तर सीमांत, द्वितीय स्थान पर प्रशिक्षण परिक्षेत्र और तीसरे स्थान पर पूर्वी सीमांत रहे।
वहीं जाएंट स्लालम रेस में प्रथम स्थान पर हेड कांस्टेबल/जीडी पुष्कर सिंह, प्रशिक्षण परिक्षेत्र, दूसरे स्थान पर निरीक्षक जीडी संदीप भंडारी, प्रशिक्षण परी क्षेत्र, तथा तीसरे स्थान पर हेड कांस्टेबल जीडी ललित कुमार ने प्राप्त किया कल प्रतियोगिता का अंतिम दिन रहेगा।