तपोवन आपदा का 22 वाँ दिन एनडीआरएफ और आइटीबीपी डटी है डॉग स्क्वाॅयड के साथ सर्चिंग अभियान पर

Team PahadRaftar 1

संजय कुँवर तपोवन

तपोवन जल सुनामी को आज 22वां दिन है,ऋषि गंगा साइट रैंणी और तपोवन बैराज स्थल में NDRF और ITBP का राहत एवं बचाव अभियान जारी है। ऋषि गंगा साइट रैणी में लापता लोगों की खोजबीन के लिए NDRF द्वारा स्पेशल डॉग स्क्वाईड के खोजी कुत्तों को भी सर्च अभियान में शामिल किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इंटेक एडिट टनल में लगातार पानी रिसने से रेस्क्यू कार्य बाधित हो रहा है।टनल में SFT पॉइंट के पास पहुँचने के बाद पानी और दलदल में JCB सहित रेस्क्यू कर्मियों को आगे बढ़ने में दिक्कते हो रही है।

टनल में अब 4पाइप से पंपिंग कर डीवाटरिंग की जा रही है। सुरंग में आगे बढ़ना काफी खतरे से भरा हुआ है,यही नही JCB मशीन तक आधी मलवे में पटि हुई है।पानी और मलवे के चलते पिछले 80 घण्टों से टनल से कोई बॉडी रिकवर नही हो सका है। वहीं बैराज साइट पर मशीनों से मलवा हटाकर अप्रोच रोड बनाई जा रही है ताकि बैराज में मलवों के ढेर से बॉडी रिकवर हो सके हालाँकि 22 दिनों के बाद अब टर्नल में फंसे 35 जिंदगियों के बचने की उम्मीदें कम ही नजर आ रही बावजूद इसके परिजनों को आज भी उम्मीदें है की उनका अपना जरूर लौट कर आयेगा।

One thought on “तपोवन आपदा का 22 वाँ दिन एनडीआरएफ और आइटीबीपी डटी है डॉग स्क्वाॅयड के साथ सर्चिंग अभियान पर

  1. पहाड़ रफ़्तार न्यूज़ पोर्टल ने इस आपदा की कठिन घड़ी में पल-पल की जानकारी देकर बहुत ही सार्थक भूमिका निभाई। आपके द्वारा निर्गत सूचना से कई लोगों को अपनों तक पहुंचने में सहूलियत हुई। दर्जनों लोगों को अपनों की सुद्ध मिली।
    पहाड़ रफ़्तार न्यूज़ पोर्टल उत्तराखण्ड के एक वैकल्पिक मीडिया के रूप में आगे बढ़ रहा है।
    आपको हार्दिक बधाई।। शुभकामनाएं!💐💐

Comments are closed.

Next Post

उपभोक्ता की हितों की नहीं होती है अनदेखी, मामलों की शत प्रतिशत होती सुनवाई - मैठाणी

दशोली ब्लॉक के लासी, मजोठी, सेमडुंगरा, हरमनी रांगतोली ग्राम सभाओं के बीच सामूहिक शिविर का आयोजन । ग्रामीणों सीजीआरएफ (CGRF) के समक्ष दर्ज कराए 25 मामले । उपभोक्ता की हितों की नहीं होती है अनदेखी, मामलों की शत प्रतिशत होती है सुनवाई – मैठाणी चमोली : 28 फरवरी को जनपद […]

You May Like